By : Abhishek Mishra | 17-10-2018 | Views : 0005412
MeToo के लपेटे में आए सलमान खान, पूजा मिश्रा ने लगाया सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप
मी टू की आंधी में एक के बाद लपेटे में आ रहे स्टार्स और निर्माता निर्देशकों के बाद एक ऐसे सुपरस्टार का नाम सामने आया जिसको जानकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे। बता दें कि अब सलमान खान और उनकी फैमिली पर पूजा मिश्रा ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। इसके अलावा पूजा मिश्रा ने शश्रुघ्न सिन्हा, अरबाज खान के साथ साथ शश्रुघ्न की पत्नी पर भी रेप का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इतना ही नहीं बल्कि उनके पिता को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट पूजा मिश्रा के इन आरोपों के बाद सोशल मीडिया पे सलमान खान और शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर कई तरह की बातें हो रहीं है।