By : Abhishek mishra | 03-08-2018 | Views : 0006054
UP में 15 IPS और 7 PPS अफसरों के तबादले
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 15 आईपीएस और सात पीपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. अवंतिका रेस्टोरेंट मे फायरिंग की घटना की गाज सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित वर्मा पर गिरी है. उनको सुल्तानपुर एसपी के पद से हटाकर एसपी लॉजिस्टिक्स बनाया है. उनकी जगह अनुराग वत्स को सुल्तानपुर का एसपी बनाया गया है. बता दें कि रविवार को सुल्तानपुर जिले में तीन अपराधियों ने मामूली विवाद में अवंतिका रेस्टोरेंट में सरेआम उसके मालिक को गोली मार दी थी. इसके बाद बेख़ौफ होकर ये अपराधी अपनी गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए थे.